डॉ गीत एस . ठक्कर की रिपब्लिकन फ़िल्म एंड टीवी एशोसिएशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति
बता दे डॉ गीत एस.ठक्कर एक नामचीन समाजसेविका हैं। उनका गुजराती समाज में भी अच्छा वर्चस्व है। डॉ गीत परफेक्ट वूमेन मैग्जीन की चीफ एडिटर भी है, जिसके माध्यम से परफेक्ट अचीवर अवार्ड्स समारोह भी आयोजित किये जाते है। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने डॉ गीत एस . ठक्कर के पार्टी प्रवेश करने पर खुशी जाहिर की। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ गीत ने इस मौके पर श्री आठवले के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग़रीबो, शोषितो,महिलाओं, फ़िल्म इंडस्ट्री में मजदूरों ओर सभी कलाकारों के हित में कार्य करने का आश्वासन दिया। डॉ गीत एस .ठक्कर के पार्टी में प्रवेश करने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
Comments
Post a Comment