दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा ने किया रॅपर बादशाह को प्रभावित


भारतीय रैप शैली जगत के सेंसेशन बादशाह को मिला एक अनोखा सरप्राइज़ और यह सरप्राइज़ दिया जोश फाउंडेशन के बच्चो ने। इन दिव्यांग बच्चों ने एक अनूठे टेलीविज़न टीवी शो मैं बादशाह के लिए जिंगल प्रैक्टिस और परफॉर्म की। इस दौरान वह स्टार रैपर बादशाह के साथ मस्तीभरा वक्त बिताते देखे गए।  

उत्साहित बादशाह बच्चो के परफॉरमेंस से प्रभावित दिखे, उन्होंने कहा, " बच्चो ने अद्भुत परफॉरमेंस दिया। मुझे लगता है वह मुझसे बेहतर थे। इस प्रेरणादायी परफॉरमेंस के लिए दिल से धन्यवाद करता हूँ। "

इस अवसर पार ऑडिओलॉजिस्ट अँड स्पीचथेरपीएस्ट देवांगी दलाल ने साझा किया, " रोक-थाम को लेकर की हुई देखरेख इलाज से बेहतर है ! प्रारंभिक पहचान और सही डिजिटल श्रवण यंत्रों का उपयोग, व्यक्तिगत आवश्यकता के अनुकूल, सुनने के क्षमता को को सामान्य रूप में बेहत्तर बना सकता है। ”

अग्र इएनटी सर्जन डॉ. जयंत गाँधी और इंटरनेशनल ह्यूमनीट्ररिअन अवार्डी ऑडिओलॉजिस्ट-स्पीच थेरेपिस्ट देवांगी दलाल के JOSH फाउंडेशन ने सुनने में परेशानी  से पीड़ित अलग-अलग बच्चों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संख्यात्मक नहीं गुणात्मक देखभाल को ज्यादा महत्व देकर, डॉ. जयंत गांधी और देवांगी दलाल ने कुल १२ स्कूलों का सफलतापूर्वक समर्थन दीया है और १००० से अधिक वंचित बच्चों को डिजिटल हियरिंग एड्स देकर मदद की है। इतना ही नहीं, इनमें से लगभग २५% बच्चों को सामान्य स्कूलों में भी एकीकृत किया गया है।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि बधिर होना एक ऐसी अवस्था है, जहां लोग आंशिक रूप से या फिर बिल्कुल भी सुनने की हालत में नहीं होते हैं। भारत में बड़ी तादाद में बधिर लोग रहते हैं और देश में ऐसे बच्चों की संख्या तकरीबन २० लाख है।

Comments

Popular posts from this blog

Sudesh Bhosale Voices Mard Maratha of Panipat

Varadraj Swami, the write man!

RIFF Pride of Rajasthan Award for actor Prashantt Guptha