सेलिब्रिटीज़ ने लॉन्च की कॉर्पोरेट और उम्दा किस्म की ज्वैलरी।


लग्जरी के प्रति अपनी उम्दा पसंद के लिए जाने जानी वाली निशा जामवाल और ओरनेला ने साझा तौर पर आपके सामने ग्रांड शैम्पेन हाई टी और इनजेन्यु दर्शना असवानी के ओरनेला रेंज के कॉर्पोरेट और उम्दा किस्म की  पार्टी ज्वैलरी लॉन्च की जो दर्शना संजना ज्वैलरी का प्रमुख ब्रांड है। इस मौके पर मेहमानों ने हाई टी के साथ साथ शैम्पेन और तमाम स्वादिष्ट चीजों का भी लुत्फ़ उठाया। 

निशा जामवाल को वुमन अचीवर्स की हौसला अफ़ज़ाई करने‌ और तमाम तरह की प्रतिभाओं प्रोत्साहित करते हुए कहा,"मैं बेहद उत्साहित हु दर्शना आसवानी की इस बेमिसाल रेंज की ज्वेलरी को लेकर, डिज़ाइनर दर्शना आसवानी ने डिज़ाइन किये हुए ये रेंज बॉम्बे के उन समझदार ग्राहको के लिये हैं जो इसकि मूल्य को समझते है और अलग तरह की डिज़ाइन के शौकीन हैं। दर्शना ने उनकी माँ रवीना आसवानी के साथ शुरु किये इस व्यवसाय को मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभकामना ये मैं चाहती हुँ  दोनों इस व्यवसाय में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे।"

Roshni Damania, Nisha JamVwal and Parvez Damania at
 Nisha JamVwal's launch of Darshanaa Aswani's Ornella
दर्शना आसवानी ने कहा, ओर्नेला के साथ, भारत में एक नइ शुरुवात हैं, हम हर समय भारी दुल्हन के गहने पहनने की इच्छा नहीं कर सकते,  हमारे एलिगंट डिजाईन हर खास शाम लिये योग्य पर्याय हैं।”

उल्लेखनीय है कि इस खास कार्यक्रम में शिरकत करनेवालों में दर्शना असवानी, रवीना असवानी, सुजैन बर्नर्ट, रेनू भंडारकर, विद्या मालवाडे, अनुशा श्रीनिवासन अय्यर, अदा अनु मलिक, अनमोल अनु मलिक, अंजू अनु मलिक, रोशनी दमानिया, परवेज दमानिया, रेबेका दीवान, कोलीन खान, संपदा वाझे, संगीता हरिंद्र सिंग, शशी बंसल, डॉ. अवनीता बीर प्रिंसिपल पोद्दार स्कूल, लेखक नीलम कुमार, शेफ राखी वासवानी, शेफ अमनिंदर संधू, आभा सिंह, लविनिया चेतन हंसराज, सोनाली राठौर, शेरोन प्रभाकर, अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया, मारवी बेक, अचला सचदेव, अभिनेत्री मानसी वर्मा, डिज़ाइनर एमी बिलिमोरिया, डिज़ाइनर शिरीन शाह, डिजाइनर बबिता मलकानी, लेखक लीना रमेश प्रभु, डॉ. अमित कारखानीस, अभिनेत्री सोनिका चोपड़ा, सोशलाइट मालती जैन, डिजाइनर पूनम त्रिवेदी आदि  सेलिब्रिटीज़ का नाम प्रमुख है। 

इस कार्यक्रम का आयोजन दर्शना संजना ज्वैलर्स, बूटीक नंबर 3/4/5, डेल्मन होटल बिल्डिंग, 16वां रोड, बांद्रा पश्चिम, नॉम नॉम के सामने और मिनी पंजाब के पास इस पते पर किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

WB Governor KN Tripathi launches Sonu Nigam-Bickram Ghosh's version of our National Anthem.

CINTAA Sr VP Manoj Joshi meets Mah Governor to represent senior actor issues

Hema Malini inaugurates BMC’s Be A Tree Parent MEGA Vriksha campaign